scorecardresearch
मंगलवार, 22 अप्रैल, 2025
होमदेशअर्थजगतकर भुगतान को सरल बनाएगी आयकर विभाग की ‘ई-पे टैक्स’ व्यवस्था

कर भुगतान को सरल बनाएगी आयकर विभाग की ‘ई-पे टैक्स’ व्यवस्था

Text Size:

नयी दिल्ली, 22 अप्रैल (भाषा) आयकर विभाग ने मंगलवार को कहा कि उसने करदाताओं के लिए करों का भुगतान सरल बनाने को लेकर अपने आधिकारिक ऑनलाइन पोर्टल पर ‘ई-पे टैक्स’ सुविधा शुरू की है।

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने बयान में कहा, ‘‘ई-पे टैक्स सुविधा करदाताओं के कर दायित्वों को पूरा करने का एक बेहतर, कुशल और सुगम तरीका है।’’

बयान के अनुसार, बैंकों में लंबी कतारें, थकाऊ फॉर्म भरने की प्रक्रिया और अंतिम समय में कर भुगतान की चिंता अब बीते दिनों की बात है। सरल और अधिक सुलभ भुगतान विधियों की जरूरत को समझते हुए और करदाताओं को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक और कदम उठाते हुए, आयकर विभाग ने अपने आधिकारिक ऑनलाइन पोर्टल पर ‘ई-पे टैक्स’ सुविधा शुरू की है।

कर विभाग ने कहा, ‘‘यह सुविधा कर भुगतान प्रक्रिया में समस्याओं को समाप्त करके समय पर अनुपालन की संस्कृति को भी प्रोत्साहित करती है। यह कर व्यवस्था नागरिकों को करीब लाती है। खासकर व्यक्तियों और छोटे उद्यमियों लिए आसान डिजिटल मार्ग उपलब्ध कराती है।’’

भाषा रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments