नयी दिल्ली, 27 जुलाई (भाषा) आयकर विभाग ने नंदन डेनिम के विभिन्न परिसरों पर 20 से 26 जुलाई के दौरान छापेमारी की है। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
अहमदाबाद की कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि तलाशी अभियान के दौरान उसके कर्मचारियों ने आयकर अधिकारियों को पूरा सहयोग दिया। इस दौरान उन्हें सभी जरूरी जानकारी और दस्तावेज दिए गए।
नंदन डेनिम ने कहा, ‘‘आयकर विभाग जब अपनी जांच पूरी करेगा और हमें बताएगा, हम शेयर बाजार को इस बारे में उचित रूप से सूचित करेंगे।’’
कंपनी ने कहा कि वह कॉरपोरेट प्रशासन के उच्चतम मानकों को अपनाती है और इस संबंध में सेबी के प्रावधानों के अनुसार जनता, निवेशकों और अधिकारियों को जानकारी देती रहेगी।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.