scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशअर्थजगतआयकर विभाग की गुजरात में एशियन ग्रैनिटो, अनुषंगी इकाइयों के परिसरों पर ‘छापेमारी’

आयकर विभाग की गुजरात में एशियन ग्रैनिटो, अनुषंगी इकाइयों के परिसरों पर ‘छापेमारी’

Text Size:

अहमदाबाद, 26 मई (भाषा) आयकर विभाग ने गुजरात की टाइल कंपनी एशियन ग्रैनिटो इंडिया लिमिटेड(एजीएल) और राज्य में इसकी कुछ अनुषंगी इकाइयों के परिसरों में तलाशी और जब्ती अभियान चलाया है। विभाग के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

आयकर विभाग की टीमों ने इस अभियान के पहले दिन 12 बैंक लॉकर और 10 करोड़ रुपये नकद बरामद किए। अधिकारियों ने बताया कि यह तलाशी अभियान अभी कुछ और दिन जारी रहेगा।

अधिकारी ने कहा कि तलाशी कुछ और दिनों तक जारी रहेगी।

आयकर विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि तलाशी और जब्ती अभियान कंपनी से जुड़े महत्वपूर्ण लोगों के करीब 40 आवासीय ओर वाणिज्यिक परिसरों में चलाया गया है। इनमें कार्यालय और आवासीय परिसर शामिल हैं।

आयकर विभाग की टीम ने एशियन ग्रैनिटो के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक कमलेश पटेल और अन्य प्रवर्तकों के परिसरों की तलाशी ली है।

अधिकारियों ने बताया कि यह कंपनी कथित कर चोरी और बेहिसाबी आय को छिपाने को लेकर जांच के घेरे में है।

भाषा अजय रिया अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments