scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशअर्थजगतसोने के आभूषणों के खुदरा विक्रेताओं की आय 2022-23 में 12-15% बढ़ सकती है: क्रिसिल

सोने के आभूषणों के खुदरा विक्रेताओं की आय 2022-23 में 12-15% बढ़ सकती है: क्रिसिल

Text Size:

नयी दिल्ली, 30 मार्च (भाषा) रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने बुधवार को कहा कि स्थिर मांग और लगातार ऊंची कीमतों के चलते सोने के आभूषणों के खुदरा विक्रेताओं की आय वित्त वर्ष 2022-23 में 12-15 प्रतिशत बढ़ सकती है।

रेटिंग एजेंसी ने एक बयान में कहा कि 2021-22 के दौरान सोने के आभूषणों के खुदरा विक्रेताओं की आय में इससे पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 20-22 प्रतिशत बढ़ोतरी का अनुमान है।

क्रिसिल के अनुसार सोने की ऊंची कीमतों और बेहतर परिचालन लाभ के कारण वित्त वर्ष 2022-23 में वार्षिक आधार पर परिचालन मार्जिन में 0.5 से 0.7 प्रतिशत का सुधार हो सकता है और यह 7.3-7.5 प्रतिशत तक रह सकता है।

बयान में कहा गया, ‘‘उच्च पूंजीगत व्यय के बावजूद अगले वित्त वर्ष में संगठित आभूषण उद्योग के लिए ऋण परिदृश्य ‘स्थिर’ रहेगा।’’

क्रिसिल ने कहा कि अगले वित्त वर्ष के दौरान आभूषणों की मांग स्थिर रहेगी।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments