ईटानगर, 12 अगस्त (भाषा) अरूणाचल प्रदेश के ईटानगर के नजदीक होलोंगी में नवनिर्मित डोनी पोलो हवाईअड्डे का उद्घाटन अक्टूबर तक के लिए टाल दिया गया है। राज्य के नागर विमानन मंत्री नाकाप नालो ने बताया कि नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) से विमानों का कार्यक्रम नहीं मिलने की वजह से उद्घाटन टाला गया है।
नालो ने ट्विटर पर यह जानकारी दी। इसमें उन्होंने बताया कि भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को हवाईअड्डे का उद्घाटन होना था लेकिन डीजीसीए से उड़ान कार्यक्रम प्राप्त नहीं हुआ जिसकी वजह से कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि इस महत्वाकांक्षी परियोजना का पूरा अवसंरचनात्मक ढांचा पूरा हो चुका है।
नालो के मुताबिक ऐसा पता चला है कि डीजीसीए अक्टूबर तक उड़ान कार्यक्रम तैयार कर लेगा, उद्घघाटन उसके बाद ही होगा।
भाषा मानसी
मानसी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.