नयी दिल्ली, एक अप्रैल (भाषा) भारतीय रेलवे ने वित्त वर्ष 2024-25 में माल ढुलाई में 1.68 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। वित्त वर्ष के दौरान रेलवे की माल ढुलाई 2023-24 के 159 करोड़ 6.8 लाख टन के मुकाबले 161 करोड़ 73.8 लाख टन हो गई।
रेल मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
रेल मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘‘घरेलू कोयले की ढुलाई में 7.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, जबकि घरेलू कंटेनरों में 19.72 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। उर्वरक ढुलाई में 1.25 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, जबकि पेट्रोलियम, तेल और लुब्रिकेंट की ढुलाई में 0.61 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।’’
इसमें कहा गया, ‘‘क्षेत्रीय रेलवे द्वारा प्राप्त लोडिंग के संदर्भ में, पूर्वी रेलवे ने 16.11 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की, जबकि दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे ने 7.28 प्रतिशत की वृद्धि दिखाई। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने 4.21 प्रतिशत की वृद्धि के साथ ऊपर की ओर रुझान दर्ज किया।’’
अन्य क्षेत्रों जैसे उत्तर रेलवे, पूर्व मध्य रेलवे और दक्षिण मध्य रेलवे ने क्रमशः 3.89 प्रतिशत, 2.82 प्रतिशत और 2.14 प्रतिशत दर्ज की।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.