नयी दिल्ली, 24 मार्च (भाषा) केंद्र सरकार के सभी मंत्रालयों और विभागों की ऑनलाइन खरीद के पोर्टल ‘जीईएम’ से वित्त वर्ष 2021-22 में अबतक एक लाख करोड़ रुपये से अधिक के माल एवं सेवाओं की खरीद की जा चुकी है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि कई मंत्रालयों और विभाग द्वारा खरीदारी संबंधी गतिविधियों में तेजी के कारण पोर्टल से खरीदारी बढ़ी है।
केंद्र सरकार के सभी मंत्रालयों और विभागों की सामान और सेवाओं की ऑनलाइन खरीद के लिए नौ अगस्त, 2016 को सरकारी ई-मार्केट (जीईएम) पोर्टल की शुरुआत हुई थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सरकारी खरीद पोर्टल पर एक वर्ष में एक लाख करोड़ रुपये का ऑर्डर मूल्य प्राप्त करने की सराहना की है।
उन्होंने ट्वीट किया, “यह जानकर प्रसन्नता हुई कि जीईएम इंडिया ने अकेले एक वर्ष में एक लाख करोड़ रुपये की कीमत के ऑर्डर प्राप्त किये हैं। यह पिछले वर्ष की तुलना में महत्त्वपूर्ण वृद्धि है। जीईएम मंच विशेषकर सूक्ष्म, लघु और मझोले उद्यमों को मजबूत बना रहा है तथा ऑर्डर के कुल मूल्य का 57 प्रतिशत इसी क्षेत्र से आता है।”
जीईएम के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पी के सिंह ने यहां संवाददाताओं से कहा कि इससे पहले पोर्टल ने लगभग साढ़े चार साल की अवधि में एक लाख करोड़ रुपये की खरीद का आंकड़ा पार किया था। इस बार यह आंकड़ा चालू वित्त वर्ष के दौरान ही हासिल कर लिया गया है।
उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि अगले वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान यह आंकड़ा 1.5 लाख करोड़ रुपये के मूल्य को पार कर सकता है।
अधिकारी के अनुसार, केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों (सीपीएसई) की खरीद कई गुना बढ़कर लगभग 43,000 करोड़ रुपये हो गई है।
उन्होंने बताया कि पोर्टल पर अब तक 10,000 से अधिक स्टार्टअप कंपनियों ने अपना पंजीकरण कराया है।
पोर्टल से खरीदारी करने वाले शीर्ष राज्यों में उत्तर प्रदेश, दिल्ली, गुजरात और मध्य प्रदेश शामिल हैं।
भाषा जतिन अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.