ठाणे, 16 मार्च (भाषा) साइबर अपराधियों ने महाराष्ट्र के ठाणे जिले के डोंबिवली शहर में एक सहकारी बैंक को उसके सर्वर में सेंध लगाकर 1.51 करोड़ रुपये का चूना लगाया है।
पुलिस ने बुधवार को एक विज्ञप्ति में बताया कि अज्ञात हैकरों ने 12 मार्च को बैंक का सर्वर हैक कर लिया और डेटा के साथ छेड़छाड़ की। उन्होंने 1,51,96,854 रुपये इधर-उधर कर दिए।
उसने बताया कि मानपाड़ा थाने में इस बाबत अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धारा और सूचना प्रौद्योगिकी कानून की धारा 65 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने कहा कि मामले की जांच जारी है और अभी तक किसी व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
भाषा
मानसी अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.