scorecardresearch
गुरूवार, 1 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतसोयाबीन तेल, पामोलीन, बिनौला तेल कीमतों में सुधार

सोयाबीन तेल, पामोलीन, बिनौला तेल कीमतों में सुधार

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 फरवरी (भाषा) खाद्य तेलों के कम आयात के कारण आपूर्ति घटने से दिल्ली के तेल-तिलहन बाजार में शनिवार को सोयाबीन तेल, पामोलीन तथा बिनौला तेल कीमतें सुधार दर्शाती बंद हुई।

दूसरी ओर सामान्य कारोबार के बीच सरसों एवं मूंगफली तेल-तिलहन, सोयाबीन तिलहन और कच्चा पामतेल (सीपीओ) के भाव पूर्वस्तर पर बने रहे।

बाजार सूत्रों ने कहा कि खाद्यतेलों का आयात घटने के बीच आपूर्ति की भारी कमी के कारण सोयाबीन तेल के भाव मजबूत बंद हुए। सोयाबीन तेल की तेजी के अनुरूप बिनौला तेल कीमत में भी सुधार आया। सोयाबीन तेल की कमी की स्थिति के बीच मांग बढ़ने की वजह से पामोलीन तेल के भाव भी मजबूत हो गये।

उन्होंने कहा कि कल रात शिकागो एक्सचेंज में सोयाबीन तेल तिलहन, सोयाबीन डी-आयल्ड केक (डीओसी) के भाव में गिरावट आई थी। डीओसी की कमजोर मांग की वजह से सोयाबीन तिलहन के भाव पूर्वस्तर पर बने रहे।

नजफगढ़ मंडी में भी सरसों की आवक शुरु हो गयी है। ऊंचे भाव पर खपने की दिक्कत के कारण सरसों और मूंगफली तेल तिलहन के भाव भी पूर्वस्तर पर बंद हुए। सीपीओ का प्रसंस्करण कर उससे पामोलीन बनाने की कहीं अधिक लागत बैठती है और इससे कहीं सस्ते भाव पर बाजार में पामोलीन मिल रहा है। इस वजह से सीपीओ कीमत भी पूर्वस्तर पर बने रहे।

सूत्रों ने कहा कि कृषि मंत्रालय के आंकड़ों से पता लगता है कि मूंगफली और सूरजमुखी के बिजाई का रकबा पिछले साल से भी घटा है। इन तिलहन फसलों के रकबे में निरंतर गिरावट आ रही है। पिछले साल गर्मियों में 1,44,000 हेक्टेयर में मूंगफली की बिजाई की गई थी जो रकबा इस बार घटकर 1,35,000 हेक्टेयर रह गया है। उन्होंने कहा कि मूंगफली, सरसों और बिनौला की खेती का रकबा घटना एक चिंता की बात हो सकती है क्योंकि इनका और कोई विकल्प नहीं है।

तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन – 5,225-5275 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली – 6,025-6,300 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 14,700 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली रिफाइंड तेल 2,195-2,470 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 9,800 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 1,670-1,770 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 1,670 -1,775 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी – 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 10,100 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 9,700 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 8,600 रुपये प्रति क्विंटल।

सीपीओ एक्स-कांडला- 8,350 रुपये प्रति क्विंटल।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 8,600 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 9,550 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन एक्स- कांडला- 8,650 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।

सोयाबीन दाना – 4,635-4,665 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन लूज- 4,445-4,485 रुपये प्रति क्विंटल।

मक्का खल (सरिस्का)- 4,050 रुपये प्रति क्विंटल।

भाषा राजेश राजेश पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments