नयी दिल्ली, 21 अप्रैल (भाषा) वित्तीय सेवा सचिव एम नागराजू ने बैंकरों से शिक्षा और आवास ऋण के प्रदर्शन में सुधार करने को कहा है।
वित्तीय सेवा सचिव ने शनिवार को भुवनेश्वर में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) के प्रबंध निदेशक तथा मुख्य कार्यपालक अधिकारियों (सीईओ) और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की।
इस दौरान उन्होंने विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की समीक्षा की।
वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस) ने सोमवार को ‘एक्स’ पर लिखा कि नागराजू ने बैंकों को शिक्षा और आवास ऋण के प्रदर्शन में सुधार करने की सलाह दी।
उन्होंने सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत ओडिशा की राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति (एसएलबीसी) के प्रदर्शन, ग्राहक सेवा बिंदु (सीएसपी) प्लस पहल और विभिन्न योजनाओं को लागू करने में राज्य सरकार के समर्थन की सराहना की।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.