नयी दिल्ली, आठ अप्रैल (भाषा) देश में चीन से पर्सनल कंप्यूटर (पीसी) का आयात नवंबर-फरवरी, 2023-24 के दौरान तीन प्रतिशत घटकर 91.7 करोड़ डॉलर का रह गया है।
इससे पिछले साल की समान अवधि में चीन से पीसी का आयात 95 करोड़ 2.2 लाख डॉलर का रहा था।
आंकड़ों से पता चलता है कि इसी तरह, जुलाई-अक्टूबर, 2023 की तुलना में भी नवंबर-फरवरी के दौरान चीन से आयात घटा है। जुलाई-अक्टूबर, 2023 के दौरान यह 1.75 अरब डॉलर रहा था।
नवंबर-फरवरी, 2023-24 के दौरान दुनिया भर से भारत में पर्सनल कंप्यूटर का आयात भी सालाना आधार पर 55 प्रतिशत घटकर 1.06 अरब डॉलर का रह गया।
पिछले साल 19 अक्टूबर को, सरकार ने लैपटॉप और कंप्यूटर के आयात पर प्रतिबंधों में बदलाव किया। इसके तहत आयातकों को मात्रा और मूल्य का विवरण मात्र से विदेशों से आईटी हार्डवेयर के आयात की अनुमति दी गई थी।
नई ‘आयात प्रबंधन प्रणाली’ का उद्देश्य बाजार की आपूर्ति को नुकसान पहुंचाए बिना या बोझिल लाइसेंसिंग व्यवस्था बनाए बिना देश में लैपटॉप, टैबलेट और कंप्यूटर के आयात की निगरानी करना था।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.