scorecardresearch
Wednesday, 7 January, 2026
होमदेशअर्थजगतशुल्क दर कोटा के तहत एक अप्रैल से कच्चे सोयाबीन तेल का आयात बंद होगा

शुल्क दर कोटा के तहत एक अप्रैल से कच्चे सोयाबीन तेल का आयात बंद होगा

Text Size:

नयी दिल्ली, 11 जनवरी (भाषा) केंद्र सरकार ने कच्चे सोयाबीन तेल का शुल्क दर कोटा (टीआरक्यू) के तहत आयात इस साल एक अप्रैल से बंद करने का फैसला किया है।

टीआरक्यू भारत में निश्चित या शून्य शुल्क पर आने वाले आयात की मात्रा का कोटा होता है। कोटा पूरा होने के बाद अतिरिक्त आयात पर सामान्य शुल्क दर लागू होती है।

विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने बयान में कहा, ‘‘टीआरक्यू के अंतर्गत कच्चे सोयाबीन तेल के आयात की अंतिम तिथि संशोधित कर 31 मार्च, 2023 तक दी गई है। इसके बाद 2023-24 के लिए कच्चे सोयाबीन तेल के आयात पर टीआरक्यू नहीं मिलेगा।’’

सरकार ने इससे पहले कच्चे सोयाबीन तेल और कच्चे सूरजमुखी तेल की घरेलू कीमतें नियंत्रित करने के लिए इनके 20-20 लाख टन सालाना आयात पर सीमा शुल्क और कृषि अवसंरचना उपकर की छूट प्रदान की थी।

भाषा अनुराग अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments