scorecardresearch
Wednesday, 15 January, 2025
होमदेशअर्थजगतआयात को मंजूरी में लगने वाला समय घटाः सीबीआईसी

आयात को मंजूरी में लगने वाला समय घटाः सीबीआईसी

Text Size:

नयी दिल्ली, 11 अप्रैल (भाषा) एयर कार्गो परिसरों में आयात की सीमा-शुल्क मंजूरी में लगने वाला समय 16 प्रतिशत और बंदरगाहों पर लगने वाला समय 12 फीसदी तक कम हो गया है।

केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) की सोमवार को जारी एक अध्ययन रिपोर्ट में यह दावा किया गया। इसमें बंदरगाहों, अंतर्देशीय कंटेनर डिपो, एयर कार्गो परिसर और एकीकृत चेक पोस्ट पर आयातित उत्पाद को दी जानी सीमा-शु्ल्क मंजूरी में लगने वाले समय का अध्ययन किया गया है।

‘द नेशनल टाइम रिलीज स्टडी 2022’ में यह पाया गया कि वर्ष 2022 में औसत आयात मंजूरी समय एयर कार्गो परिसरों पर 16 फीसदी तक घट गया जबकि बंदरगाहों एवं कंटेनर डिपो पर इसमें 12 फीसदी तक की गिरावट आई है। वहीं चेक पोस्ट पर लगने वाले समय में भी एक साल पहले की तुलना में दो फीसदी की गिरावट देखी गई है।

सीबीआईसी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘जनवरी, 2022 के पहले सप्ताह में दाखिल आयात के बिल और निर्यात खेप के दस्तावेजों के आधार पर यह अध्ययन रिपोर्ट तैयार की गई है।’’

इस अध्ययन से यह भी पता चलता है कि भूमि सीमा पर स्थित एकीकृत चेक पोस्ट पर निर्यात को हरी झंडी देने में लगने वाले औसत समय में भी 79 प्रतिशत का सुधार हुआ है।

भाषा प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments