गुवाहाटी, 29 मई (भाषा) भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र में जापान इंटरनेशनल कॉपरेशन एजेंसी (जीका) से प्राप्त 19,100 करोड़ रुपये की सहायता से विभिन्न परियोजनाएं चलाई जा रही हैं। एजेंसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
जीका के भारत में मुख्य प्रतिनिधि मित्सुनोरी साइतो ने कहा कि बुनियादी ढांचे को मजबूत करने में मदद देने के साथ ही एजेंसी चिकित्सा ढांचे और आजीविका बढ़ाने पर जोर देते हुए सामाजिक विकास की परियोजनाओं पर ध्यान दे रही है।
यहां एक कार्यक्रम से इतर साइतो ने कहा, ‘‘पूर्वोत्तर क्षेत्र में हमारी कई परियोजनाएं क्रियान्वयन के विभिन्न चरणों में हैं। कुछ परियोजनाएं पांच से छह वर्षों से चल रही हैं तो कुछ नई हैं। पुल निर्माण जैसी कई परियोजनाएं हैं जिन्हें पूरा करने में लंबा वक्त लगेगा।’’
उन्होंने कहा कि जीका क्षेत्र में सामाजिक विकास परियोजनाओं में वित्तीय मदद देना चाहती है।
एजेंसी ने केंद्र सरकार के साथ इस मार्च में एक समझौता किया है, जिसके तहत असम स्वास्थ्य प्रणाली को मजबूत करने संबंधी परियोजना के लिए जापान की ओर से 2,942 करोड़ रुपये का आधिकारिक विकास सहायता (ओडीए) कर्ज दिया जाएगा।
भाषा
मानसी अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.