scorecardresearch
Monday, 13 May, 2024
होमदेशअर्थजगतबाजार पर दिखा बजट का असर सेंसेक्स 750 अंक बढ़ा, निफ्टी 14,500 के पार

बाजार पर दिखा बजट का असर सेंसेक्स 750 अंक बढ़ा, निफ्टी 14,500 के पार

अर्थशास्त्रियों और बाजार विश्लेषकों का मानना ​​है कि बजट एक साहसिक और वृद्धि-उन्मुख बजट है. दो सरकारी बैंकों के निजीकरण को भी बाजार ने सकारात्मक माना है.

Text Size:

नई दिल्ली: आम बजट के एक दिन बाद मंगलवार को प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में शुरुआती कारोबार के दौरान 750 अंकों से अधिक की तेजी हुई, जबकि एनएसई निफ्टी 14,500 के स्तर को पार कर गया.

इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 751.66 अंक या 1.55 प्रतिशत की मजबूती के साथ 49,352.27 पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह निफ्टी 222.65 अंक या 1.56 प्रतिशत बढ़कर 14,503.85 अंक पर पहुंच गया.

सेंसेक्स में एचयूएल को छोड़कर सभी शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे.

सेंसेक्स सोमवार को बजट में घोषित विभिन्न उपायों के चलते 2,314.84 अंक या पांच प्रतिशत बढ़कर 48,600.61 पर बंद हुआ था, इसी तरह निफ्टी 646.60 अंक या 4.74 प्रतिशत बढ़कर 14,281.20 पर पहुंच गया. सूचकांक में बजट के दिन यह अब तक की सबसे बड़ी बढ़ोतरी है.

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने सोमवार को सकल आधार पर 1,494.23 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

अर्थशास्त्रियों और बाजार विश्लेषकों का मानना ​​है कि सोमवार को पेश किया गया बजट एक साहसिक और वृद्धि-उन्मुख बजट है. दो सरकारी बैंकों के निजीकरण और भूमि जैसी परिसंपत्तियों के मौद्रीकरण के प्रस्ताव को भी बाजार ने सकारात्मक माना है.

share & View comments