scorecardresearch
बुधवार, 2 जुलाई, 2025
होमदेशअर्थजगतआईएमएफ चौथी समीक्षा के बाद श्रीलंका को 35 करोड़ डॉलर देगा

आईएमएफ चौथी समीक्षा के बाद श्रीलंका को 35 करोड़ डॉलर देगा

Text Size:

कोलंबो, दो जुलाई (भाषा) अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने श्रीलंका के 2.9 अरब डॉलर के राहत कार्यक्रम की चौथी समीक्षा पूरी कर ली है, जिससे देश को चार साल की सुविधा से 35 करोड़ डॉलर की किश्त मिल सकेगी।

अभूतपूर्व आर्थिक संकट के बीच आईएमएफ ने मार्च, 2023 में श्रीलंका के ‘राजकोषीय और ऋण स्थिरता को बहाल करके व्यापक आर्थिक स्थिरता को बहाल करने के प्रयासों’ की सहायता के लिए लगभग तीन अरब डॉलर की सुविधा को मंजूरी दी।

इस सुविधा ने श्रीलंका को अपने भंडार का निर्माण करके और बाहरी ऋणदाताओं के साथ ऋण पुनर्गठन पर सफलतापूर्वक बातचीत करके अपनी दिवाला अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने में मदद की।

आईएमएफ ने बयान में कहा, “अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के कार्यकारी बोर्ड ने 48 महीने की विस्तारित निधि सुविधा (ईएफएफ) व्यवस्था के तहत चौथी समीक्षा पूरी कर ली है, जिससे अधिकारियों को 25.4 करोड़ एसडीआर (लगभग 35 करोड़ डॉलर) निकालने की अनुमति मिल गई है।”

इससे अब तक वितरित आईएमएफ वित्तीय सहायता का कुल आंकड़ा 1.27 अरब एसडीआर (लगभग 1.74 अरब डॉलर) हो गया है।

आईएमएफ के आग्रह पर लागू किए गए सुधारों से आर्थिक कठिनाइयां पैदा हुई हैं, जिसके बारे में उसने कहा कि वृद्धि और स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए ये जरूरी थे।

अलोकप्रिय उपायों के कारण 2024 में सरकार बदल गई थी।

नेशनल पीपुल्स पावर के नेतृत्व वाली वर्तमान सरकार आईएमएफ कार्यक्रम पर कायम है। हालांकि, यह सरकार आईएमएफ द्वारा निर्धारित सुधारों की आलोचक रही है तथा उनकी समीक्षा करने का वादा कर चुकी थी।

भाषा अनुराग

अनुराग

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments