scorecardresearch
Friday, 25 July, 2025
होमदेशअर्थजगतआईएमएफ पाकिस्तान की बाहरी वित्तपोषण जरूरतों का आकलन करेगा

आईएमएफ पाकिस्तान की बाहरी वित्तपोषण जरूरतों का आकलन करेगा

Text Size:

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, 10 नवंबर (भाषा) अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) अगले सप्ताह पाकिस्तान में प्रदर्शन समीक्षा के दौरान चालू वित्त वर्ष के लिए लगभग 2.5 अरब अमेरिकी डॉलर के बाहरी वित्तपोषण अंतर को भरने पर चर्चा करेगा। एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।

सरकारी सूत्रों के अनुसार आईएमएफ इन चर्चाओं के दौरान पाकिस्तान की बाहरी वित्तपोषण आवश्यकताओं का आकलन करेगा।

एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार के अनुसार आईएमएफ मिशन प्रमुख नाथन पोर्टर के नेतृत्व में बातचीत औपचारिक रूप से मंगलवार को शुरू होगी। इसमें पाकिस्तान के वित्त मंत्री मुहम्मद औरंगजेब के साथ एक उद्घाटन सत्र का आयोजन भी किया जाएगा।

आईएमएफ मिशन का पाकिस्तान आना तय कार्यक्रम के अनुसार नहीं है, क्योंकि 1.1 अरब डॉलर की दूसरी किश्त जारी करने के लिए पहली औपचारिक समीक्षा मार्च 2025 में होनी है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments