नयी दिल्ली, एक अक्टूबर (भाषा) अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष के अर्थशास्त्री शेखर अय्यर इंडियन काउंसिल फॉर रिसर्च ऑन इंटरनेशनल इकोनॉमिक रिलेशंस (इक्रियर) में नए निदेशक और मुख्य कार्यकारी होंगे। वह नवंबर में इक्रियर से जुडेंगे। एक बयान में यह जानकारी दी गई।
अय्यर वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के अनुसंधान विभाग में सहायक निदेशक हैं, जहां वह व्यापार और औद्योगिक नीति पर कार्य कार्यक्रम की देखरेख करते हैं।
इक्रियर ने बुधवार को बयान में कहा कि अय्यर जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ एडवांस्ड इंटरनेशनल स्टडीज (एसएआईएस) में विजिटिंग स्कॉलर, नेशनल काउंसिल ऑफ एप्लाइड इकोनॉमिक रिसर्च (एनसीएईआर) में विजिटिंग प्रोफेसर और बैंक ऑफ इंग्लैंड के सलाहकार रहे हैं।
भाषा योगेश रमण
रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
