scorecardresearch
Thursday, 19 September, 2024
होमदेशअर्थजगतइमेजिन मार्केटिंग ने सेबी के पास अपने आईपीओ के लिए दस्तावेज जमा कराए

इमेजिन मार्केटिंग ने सेबी के पास अपने आईपीओ के लिए दस्तावेज जमा कराए

Text Size:

नयी दिल्ली, 27 जनवरी (भाषा) उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड बोट के मालिकाना हक वाली इमेजिन मार्केटिंग ने अपने 2,000 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजानिक निर्गम (आईपीओ) के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास दस्तावेज जमा कराए हैं।

आईपीओ की मंजूरी के लिए पेश किए गए मसौदा प्रस्ताव डीआरएचपी के अनुसार निर्गम में 900 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों को जारी किया जाएगा। साथ ही 1,100 करोड़ रुपये तक की बिक्री की पेशकश शामिल है।

कंपनी इस आईपीओ से जुटाए जाने वाली राशि का इस्तेमाल ऋण का भुगतान करने के लिए करेगी।

ऋण के भुगतान से कंपनी को इक्विटी अनुपात के अनुकूल ऋण बनाए रखने में मदद मिलेगी। साथ ही इससे कंपनी को व्यवसाय के विस्तार और निवेश के लिए अपने आंतरिक उपार्जन के उपयोग में सहायता मिलेगी।

इमेजिन मार्केटिंग दरअसल बोट ब्रांड के नाम से स्मार्ट घड़ी और इयरफ़ोन समेत कई अन्य उत्पादों की बिक्री करती है।

भाषा जतिन मानसी

मानसी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments