मुंबई, चार फरवरी (भाषा) कर्ज में फंसी आईएलएंडएफएस ने शुक्रवार को कहा कि उसने वरोरा चंद्रपुर बल्लारपुर टोल रोड लिमिटेड (डब्ल्यूसीबीटीआरएल) में अपनी 35 प्रतिशत हिस्सेदारी को अपने संयुक्त उद्यम साझेदार विश्वराज इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (वीआईएल) के हाथों बिक्री पूरी कर ली है। इसके साथ कंपनी ने 324 करोड़ रुपये के कर्ज का निपटान कर लिया है।
कंपनी की तरफ से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, इस बिक्री सौदे के बाद डब्ल्यूसीबीटीआरएल पर वीआईएल का पूर्ण स्वामित्व स्थापित हो गया है। सौदे के तहत वीआईएल ने डब्ल्यूसीबीटीआरएल पर 306 करोड़ रुपये के समूचे बाह्य ऋण को अपने ऊपर ले लिया है।
डब्ल्यूसीबीटीआरएल के प्रमुख कर्जदाताओं बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक और आईआईएफसीएल ने भी इस कंपनी में आईएलएंडएफएस की हिस्सेदारी बिक्री और स्वामित्व परिवर्तन को मंजूरी दे दी है।
इस हिस्सेदारी बिक्री के बाद आईएलएंडएफएस समूह पर 99,000 करोड़ रुपये के कुल बकाये में से 324 करोड़ रुपये की कमी आ जाएगी।
भाषा
प्रेम रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.