मुंबई, 29 मार्च (भाषा) बुनियादी ढांचे के लिये कर्ज देने वाली गैर-बैंकिंग कंपनी आईएलएंडएफएस के प्रबंधन ने 61,000 करोड़ रुपये के कर्ज के समाधान की घोषणा की है। यह 347 इकाइयों के समूह पर कुल बकाया 99,355 करोड़ रुपये का 62 प्रतिशत है।
सरकार की पहल पर उदय कोटक की अध्यक्षता में आईएलएंडएफएस के नये निदेशक मंडल के गठन के साढ़े तीन साल बाद कंपनी ने कर्ज के बड़े हिस्से के निपटान का ऐलान किया है।
मीडिया से बातचीत में कोटक ने दो अप्रैल से छह सदस्यीय बोर्ड के चेयरमैन पद पर अपना कार्यकाल समाप्त होने की भी घोषणा की। उन्होंने यह भी कहा कि प्रबंध निदेशक सी एस राजन छह महीने के लिये चेयरमैन पद की भी जिम्मेदारी संभालेंगे।
कोटक ने आईएलएंडएफएस पर बैंकों और अन्य इकाइयों के कुल बकाया में से 61,000 करोड़ रुपये यानी 62 प्रतिशत के निपटान की जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि 29 मार्च तक की स्थिति के अनुसार संपत्तियों की बिक्री के जरिये कुल 55,000 करोड़ रुपये के कर्ज का समाधान किया गया। कुल 347 इकाइयों में से 248 के मामलों का समाधान हो गया है।
कोटक ने कहा कि 101 इकाइयों में से कुछ बंद पड़ी हैं। और केवल सरकार ही उनके बारे में निर्णय कर सकती है।
भाषा
रमण अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.