नयी दिल्ली, तीन मार्च (भाषा) यूक्रेन में रूस की सैन्य कार्रवाई से विस्थापित लोगों की मानवीय सहायता के लिए आइकिया फॉउंडेशन दो करोड़ यूरो की मदद देगा।
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग (यूएनएचसीआर), सयुंक्त राष्ट्र (यूएन) शरणार्थी एजेंसी के यूक्रेन में प्रभावित लोगों की सहायता बढ़ाने के अनुरोध के बीच आइकिया फॉउंडेशन ने बृहस्पतिवार को यह घोषणा की है।
आइकिया फाउंडेशन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी पेर हेगनेस ने एक बयान में कहा, ‘‘यह एक मानवीय त्रासदी है। हम मानते हैं कि हर कोई एक सुरक्षित जगह का हकदार है और हमने घातक युद्ध से प्रभावित बच्चों और परिवारों की मदद करने के लिए हर संभव प्रयास करने का संकल्प लिया है।’’
भाषा जतिन रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.