scorecardresearch
Thursday, 3 October, 2024
होमदेशअर्थजगतआईआईएल ने धान, सब्जी, मक्का की सुरक्षा के लिये उत्पाद पेश किए

आईआईएल ने धान, सब्जी, मक्का की सुरक्षा के लिये उत्पाद पेश किए

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 अप्रैल (भाषा) कृषि-रसायन कंपनी इंसेक्टिसाइड्स इंडिया लिमिटेड (आईआईएल) ने शुक्रवार को धान, सब्जी और मक्का के लिए तीन नए फसल सुरक्षा उत्पादों को बाजार में उतारने की घोषणा की। कंपनी ने सामान्य मानसून के अनुमान के बीच इस साल बेहतर बिक्री की उम्मीद जतायी है।

आईआईएल के प्रबंध निदेशक राजेश अग्रवाल ने कहा कि नए उत्पादों में सब्जियों के लिए कीटनाशक ‘शिनवा’, धान के लिए एक कवकनाशी ‘इजुकी’ और मक्के की फसल के लिए खर पतवारनाशक ‘टोरी’ शामिल हैं।

अग्रवाल ने पीटीआई-भाषा को बताया कि कंपनी को ‘शिनवा’ और ‘इजुकी’ की अच्छी मांग होने और अगले साल तक बिक्री 100 करोड़ रुपये का स्तर पार जाने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा कि इन उत्पादों का उत्पादन राजस्थान के चोपांकी और गुजरात के दाहेज में किया जाएगा, जहां इस वित्तवर्ष की पहली तिमाही के दौरान 300 करोड़ रुपये के निवेश के साथ विस्तार का काम पूरा होने जा रहा है।

अग्रवाल ने कहा कि जापानी कंपनी निसान केमिकल कॉरपोरेशन का पेटेंट युक्त कीटनाशक ‘शिनवा’ विभिन्न प्रकार की सब्जियों की फसलों में लेपिडोप्टेरान कीट और थ्रिप्स (कीट) को नियंत्रित करता है।

जबकि ‘इज़ुकी’ एक कवकनाशी है जो धान फसल को शीथ ब्लाइट और ब्लास्ट रोग से बचाता है।

‘टोरी’ कंपनी द्वारा इन-हाउस विकसित एक खरपतवार नाशी है, जिसका उपयोग मुख्य रूप से मक्का में चौड़ी पत्ती और घास वाले खरपतवारों के प्रभावी नियंत्रण के लिए किया जाता है।

निसान केमिकल्स सहित वैश्विक कंपनियों की साझेदारी में कंपनी के कुल 10 उत्पाद हैं। यह 100 से अधिक ब्रांडों का विपणन करती है। कंपनी के अन्य उत्पाद पल्सर, ग्रीन लेबल, हाकामा, मोनोसिल, लेथल गोल्ड, हरक्यूलिस, सोफिया, हचिमन, कुनोइची आदि हैं।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments