मुंबई, 30 जनवरी (भाषा) गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी आईआईएफएल फाइनेंस का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 37 प्रतिशत बढ़कर 423 करोड़ रुपये पहुंच गया।
कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि बीती दिसंबर तिमाही में कंपनी की कुल आय 30 प्रतिशत बढ़कर 1,339.4 करोड़ रुपये हो गई।
इस दौरान स्वर्ण ऋण और गृह ऋण के क्षेत्र में वृद्धि क्रमशः 25 प्रतिशत और 24 प्रतिशत रही।
कंपनी के प्रबंध निदेशक निर्मल जैन ने कहा कि संपत्ति की गुणवत्ता के मामले में कंपनी की सकल गैर- निस्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) 31 दिसंबर, 2022 तक घटकर 2.1 प्रतिशत रह गयी। एक साल पहले समान अवधि में यह 2.8 प्रतिशत थी।
वहीं इस दौरान शुद्ध एनपीए भी 1.5 प्रतिशत से घटकर 1.1 प्रतिशत रह गया।
कंपनी ने 200 प्रतिशत या चार रुपये प्रति इक्विटी शेयर के अंतरिम लाभांश की भी घोषणा की।
भाषा रिया रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
