नयी दिल्ली, 10 मार्च (भाषा) ढांचागत वित्त कंपनी इंडिया इंफ्रास्ट्रक्टर फाइनेंस कंपनी लिमिटेड (आईआईएफसीएल) ने सरकार के बुनियादी ढांचा अभियान को गति प्रदान करने के लिए 1,500 करोड़ रुपये का कर्ज जुटाया है।
आईआईएफसीएल ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि कंपनी ने आठ साल बाद गैर-परिवर्तनीय ऋण प्रतिभूतियों के जरिये घरेलू बाजार से 500 करोड़ रुपये और ग्रीनशू विकल्प के तहत 1,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
कंपनी ने कहा कि उसके निर्गम को छह गुना अधिक अभिदान मिला। उसने देश में लंबी अवधि के लिए बुनियादी ढांचे में वित्त पोषण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह राशि जुटाई है।
भाषा जतिन प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.