नयी दिल्ली, पांच मई (भाषा) टाटा समूह के स्वामित्व वाली इंडियन होटल्स कंपनी का मार्च तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 28.4 प्रतिशत बढ़कर 562.66 करोड़ रुपये हो गया।
देश की सबसे बड़ी होटल कंपनी को एक साल पहले की समान अवधि में एकीकृत आधार पर 438.33 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
इंडियन होटल्स ने सोमवार को शेयर बाजार को जनवरी-मार्च, 2025 तिमाही के वित्तीय नतीजों की सूचना दी।
नियामकीय सूचना के मुताबिक, मार्च तिमाही में इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (आईएचसीएल) का परिचालन राजस्व एक साल पहले के 1,905.34 करोड़ रुपये से 27.3 प्रतिशत बढ़कर 2,425.14 करोड़ रुपये हो गया।
हालांकि, आलोच्य अवधि में कंपनी का कुल खर्च एक साल पहले की समान अवधि के 1,416.77 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,764.26 करोड़ रुपये हो गया।
आईएचसीएल के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी पुनीत चटवाल ने कहा, ‘यह लगातार 12वीं तिमाही रही जिसमें हमारा शानदार प्रदर्शन रहा। इस दौरान एकीकृत होटल खंड राजस्व में 13 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि दर्ज की गई है।’
भाषा राजेश राजेश प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.