scorecardresearch
Thursday, 26 December, 2024
होमदेशअर्थजगतप्रत्येक शेयर पर एक बोनस शेयर देगी आईजीएल

प्रत्येक शेयर पर एक बोनस शेयर देगी आईजीएल

Text Size:

नयी दिल्ली, 10 दिसंबर (भाषा) इंद्रप्रस्थ गैस लि. (आईजीएल) ने मंगलवार को प्रत्येक एक शेयर के बदले एक बोनस शेयर देने की घोषणा की। यह पहला मौका है जब आईजीएल बोनस शेयर दे रही है।

शहरों में खुदरा गैस वितरण करने वाली इंद्रप्रस्थ गैस लि. (आईजीएल) ने खुदरा निवेशकों की भागीदारी बढ़ाने और उन्हें पुरस्कृत करने के मकसद से यह कदम उठाया है।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि आईजीएल के निदेशक मंडल ने मंगलवार को बैठक में कंपनी के शेयरधारकों को 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने को मंजूरी दी। इसके तहत दो रुपये के अंकित मूल्य का एक बोनस इक्विटी शेयर पात्र शेयरधारकों को प्रत्येक एक शेयर के लिए दिया जाएगा।

बोनस शेयर के बाद कंपनी की शेयर पूंजी 140 करोड़ रुपये से बढ़कर 280 करोड़ रुपये हो जाएगी। बोनस के लिए कंपनी के पास उपलब्ध अधिशेष पूंजी से 140 करोड़ रुपये का उपयोग किया जाएगा।

आईजीएल ने कहा, ‘‘कंपनी के पास अधिशेष पूंजी के रूप में कुल 8,411.74 करोड़ रुपये उपलब्ध हैं।’’

बोनस शेयर शेयरधारकों के खातों में दो महीने के भीतर जमा होने की संभावना है।

आईजीएल दिल्ली और आसपास के इलाकों नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में वाहनों के लिए सीएनजी, घरों में पाइप वाली रसोई गैस (पीएनजी) और उद्योगों को पाइप के जरिये प्राकृतिक गैस उपलब्ध कराती है। इसके अलावा कंपनी हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कुछ अन्य शहरों में भी गैस की खुदरा बिक्री करती है।

आईजीएल ने बाद में बयान में कहा, ‘‘यह रणनीतिक निर्णय शेयरधारकों के मूल्य को बढ़ाने के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। साथ ही आईजीएल के मजबूत वित्तीय प्रदर्शन और भविष्य की वृद्धि को लेकर निवेशकों के भरोसे को प्रकट करता है।’’

शेयरधारकों की पात्रता तय करने के लिए रिकॉर्ड तिथि बाद में तय की जाएगी।

भाषा रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments