नयी दिल्ली, दो मई (भाषा) अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (आईएफएससीए) और राष्ट्रीय प्रतिभूति बाजार संस्थान (एनआईएसएम) ने वित्तीय क्षेत्र में क्षमता निर्माण को आगे बढ़ाने के लिए शुक्रवार को एक समझौते पर हस्ताक्षर किए।
बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने बयान में कहा कि समझौते के तहत एनआईएसएम, आईएफएससीए और उसके साथ पंजीकृत विभिन्न मध्यस्थों के लिए प्रशिक्षण साझेदार के रूप में कार्य करेगा।
इसके अलावा, सेबी द्वारा स्थापित सार्वजनिक ट्रस्ट एनआईएसएम, आईएफएससीए के साथ पंजीकृत मध्यस्थों के लिए आईएफएससीए विनियमों के तहत अनिवार्य प्रमाणन परीक्षाओं सहित प्रासंगिक प्रमाणन परीक्षाएं आयोजित करेगा।
ये कौशल विकास, व्यावसायिक प्रशिक्षण और प्रमाणन कार्यक्रम यह सुनिश्चित करेंगे कि आईएफएससीए परिवेश में उच्चतम व्यावसायिक मानकों को बनाए रखा जाए।
यह समझौता ज्ञापन (एमओयू) दोनों संस्थाओं के लिए पारस्परिक रूप से लाभकारी होगा क्योंकि आईएफएससीए…एनआईएसएम की क्षमता निर्माण व प्रमाणन विशेषज्ञता का लाभ उठाने में सक्षम होगा। साथ ही एनआईएसएम को एक अंतरराष्ट्रीय वित्तीय मंच की सेवा से उत्पन्न होने वाली शिक्षाओं से लाभ होगा।
सेबी के चेयरमैन तुहिन कांत पांडेय और आईएफएससीए के चेयरमैन कल्याणरमन राजारमन की उपस्थिति में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।
भाषा निहारिका रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.