नयी दिल्ली, पांच अप्रैल (भाषा) प्रमुख सहकारी उर्वरक कंपनी इफको नवीकरणीय ऊर्जा के जरिये उत्पादित करीब दो लाख टन अमोनिया की एसीएमई क्लीनटेक सॉल्यूशंस से खरीद करेगी।
इफको ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि उसने वाणिज्यिक ग्रेड अमोनिया की आपूर्ति के लिए नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी एसीएमई के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।
इस अमोनिया का उत्पादन नवीकरणीय ऊर्जा के इस्तेमाल से ओडिशा के गोपालपुर स्थित एसीएमई के संयंत्र में किया जाएगा और इसे भारतीय किसान उर्वरक सहकारी लिमिटेड (इफको) को आपूर्ति की जाएगी।
इफको ने कहा कि वह एसीएमई द्वारा आपूर्ति की गई अमोनिया का उपयोग ओडिशा में पारादीप इकाई और गुजरात में कांडला इकाई में जटिल उर्वरकों के निर्माण के लिए करेगी।
इफको के निदेशक बीरिंदर सिंह ने कहा, ‘‘यह उर्वरक उत्पादन और आपूर्ति के क्षेत्र में नवाचार के हमारे चल रहे प्रयासों में एक कदम है।’’
एसीएमई के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी हिरेन मेहता ने कहा कि यह साझेदारी टिकाऊ ऊर्जा समाधानों को बढ़ावा देने के मिशन में महत्वपूर्ण छलांग है।
भाषा राजेश प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.