scorecardresearch
गुरूवार, 8 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतइफको किसान फाइनेंस ने बिहार के गया में शुरू किया स्वास्थ्य सेवा कार्यक्रम

इफको किसान फाइनेंस ने बिहार के गया में शुरू किया स्वास्थ्य सेवा कार्यक्रम

Text Size:

पटना, 28 अप्रैल (भाषा) इफको किसान फाइनेंस ने बिहार के गया जिले में स्वास्थ्य कार्यक्रम की शुरुआत की है। इससे ग्रामीण लोगों को अपने घर के पास ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने की उम्मीद है।

एक अधिकारी ने सोमवार को कहा कि यह गया में इफको किसान फाइनेंस द्वारा वित्तपोषित एकीकृत ग्रामीण डिज-फिजिकल हेल्थ सर्विसेज (आईआरडीएचएस) का हिस्सा है। इसमें एक डिजिटल स्वास्थ्य क्लिनिक और मोबाइल वैन शामिल हैं। कार्यक्रम 22 अप्रैल को शुरू किया गया।

इफको किसान फाइनेंस के सीईओ आंजनेय प्रसाद प्रभाला ने कहा कि आईआरडीएचएस की प्रमुख सीएसआर पहल ‘किसान विस्तार’ के हिस्से के रूप में गया में विभिन्न स्थानों पर यह स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराई जाएगी।

प्रभाला ने एक विज्ञप्ति में कहा कि गैर-सरकारी संगठन उत्थान और अग्रणी डिजिटल स्वास्थ्य सेवा प्रदाता डॉकऑनलाइन के सहयोग से इस परियोजना के तहत पहले चरण में गया में 15 स्थानों पर प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं दी जाएंगी।

प्रभाला ने कहा कि आईआरडीएचएस मॉडल से चिकित्सा देखभाल के लिए लंबी दूरी की यात्रा में 90 प्रतिशत तक की कमी आने की उम्मीद है। इससे प्रमुख डॉक्टरों, आवश्यक निदान और दवाओं के साथ परामर्श तक सीधी पहुंच उपलब्ध होगी।

उन्होंने कहा, ‘‘ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और किशोरियों के लिए स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाये रखने और पुरानी बीमारी के प्रबंधन पर विशेष जोर दिया जाएगा।’’

भाषा राजेश राजेश रमण प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments