नयी दिल्ली, 19 सितंबर (भाषा) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम (आईएफसी) के प्रबंध निदेशक मखतर दिओप से मुलाकात के दौरान भारत में कर्ज आवंटन के बढ़ते अवसरों के बारे में चर्चा की।
आईएफसी विश्व बैंक की निजी क्षेत्र को वित्त देने वाली इकाई है।
इस मुलाकात के दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि अगले एक-दो साल में आईएफसी की तरफ से भारत में ऋण आवंटन के बढ़कर 2-2.5 अरब डॉलर हो जाने का अनुमान है। वहीं अगले तीन-चार साल में यह आंकड़ा 3-3.5 अरब डॉलर पर पहुंच सकता है।
वित्त मंत्रालय ने अपने कई ट्वीट में इस मुलाकात का ब्योरा दिया। इसके मुताबिक, आईएफसी के मुखिया ने भारत में अपनी गतिविधियां बढ़ाने से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। दिओप ने कहा कि आईएफसी भारत में निवेश बढ़ाने के लिए एक सक्रिय दृष्टिकोण अपनाएगा और एमएसएमई को वित्तपोषण बढ़ाएगा।
दिओप ने वित्त मंत्री के साथ मुलाकात के दौरान टिकाऊ विकास के लिए उप-राष्ट्रीय वित्तपोषण की संभावनाएं तलाशने पर भी बल दिया। इसके अलावा महिला उद्यमियों के लिए वित्त जुटाने पर भी आईएफसी जोर देगा।
भाषा प्रेम
प्रेम अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.