scorecardresearch
Sunday, 20 July, 2025
होमदेशअर्थजगतयूरो के मुकाबले रुपये में गिरावट जारी रही तो मर्सिडीज अप्रैल में बढ़ाएगी अपने वाहनों के दाम

यूरो के मुकाबले रुपये में गिरावट जारी रही तो मर्सिडीज अप्रैल में बढ़ाएगी अपने वाहनों के दाम

Text Size:

उदयपुर, 18 मार्च (भाषा) मर्सिडीज-बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) संतोष अय्यर ने मंगलवार को कहा कि अगर यूरो के मुकाबले रुपये में गिरावट जारी रही तो कंपनी अप्रैल में अपने वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी कर सकती है।

कंपनी ने इस साल जनवरी में कीमतों में बढ़ोतरी की थी। उसका अनुमान है कि मांग में कमी के कारण लक्जरी कारों की बिक्री कम से कम दो तिमाहियों तक दबाव में रहेगी।

अय्यर ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘विनिमय दर की बात करें तो यह पिछले 20 दिन में वास्तव में थोड़ा चिंताजनक रहा है, क्योंकि यूरो पहले ही 95 रुपये के स्तर पर पहुंच चुका है और हमने कारों की कीमत 90 रुपये के स्तर के हिसाब से तय की है। इस तरह इसमें उल्लेखनीय वृद्धि हुई है और अगर यह रुझान जारी रहा तो अप्रैल में कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है।’’

भारतीय रुपये के मुकाबले यूरो की विनिमय दर में इस साल लगातार गिरावट हुई है। भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, 12 फरवरी को एक यूरो के मुकाबले रुपये की विनिमय दर 89.96 के स्तर से गिरकर 12 मार्च को 95.13 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गई। मंगलवार को एक यूरो का मूल्य 94.55 रुपये था।

उन्होंने कहा कि कंपनी को विदेशी मुद्रा विनिमय दर में किसी भी प्रतिकूल उतार-चढ़ाव पर प्रतिक्रिया करनी पड़ती है।

उन्होंने कहा कि कंपनी को उम्मीद है कि साल की शुरुआत में घरेलू बाजार में वृद्धि की गति जारी रहेगी, लेकिन भू-राजनीतिक स्थिति समग्र ग्राहक धारणा को प्रभावित कर रही है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments