scorecardresearch
शुक्रवार, 9 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतआईईएक्स का कारोबार वित्त वर्ष 2024-25 में 19 प्रतिशत बढ़कर 121 अरब यूनिट पर

आईईएक्स का कारोबार वित्त वर्ष 2024-25 में 19 प्रतिशत बढ़कर 121 अरब यूनिट पर

Text Size:

नयी दिल्ली, चार अप्रैल (भाषा) बिजली खरीद-बिक्री मंच इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (आईईएक्स) का कारोबार वित्त वर्ष 2024-25 में वार्षिक आधार पर 19 प्रतिशत बढ़कर 121 अरब यूनिट रहा। कंपनी ने शुक्रवार को बयान में यह जानकारी दी।

समीक्षाधीन वित्त वर्ष में कंपनी ने कुल 178 लाख अक्षय ऊर्जा प्रमाणपत्र (आरईसी) का कारोबार हुआ, जो सालाना आधार पर 136 प्रतिशत अधिक है।

एक्सचेंज में अगला आरईसी कारोबार सत्र नौ से 30 अप्रैल निर्धारित किया हे।

आईईएक्स ने मार्च 2025 में 1121.5 करोड़ यूनिट का सर्वाधिक मासिक बिजली कारोबार किया। यह मार्च 2024 की तुलना में 29 प्रतिशत अधिक है।

इस दौरान कुल 13 लाख आरईसी का कारोबार हुआ, जो मार्च 2024 की तुलना में 18 प्रतिशत अधिक है।

भाषा निहारिका रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments