scorecardresearch
Monday, 7 October, 2024
होमदेशअर्थजगतआईईएक्स व्यापार की मात्रा सितंबर में करीब 21 प्रतिशत बढ़कर 11,37 करोड़ यूनिट

आईईएक्स व्यापार की मात्रा सितंबर में करीब 21 प्रतिशत बढ़कर 11,37 करोड़ यूनिट

Text Size:

नयी दिल्ली, सात अक्टूबर (भाषा) भारतीय ऊर्जा एक्सचेंज (आईईएक्स) की कुल व्यापार मात्रा इस साल सितंबर में सालाना आधार पर 24 प्रतिशत बढ़कर 11,37 करोड़ यूनिट (एमयू) हो गई।

आईईएक्स द्वारा सोमवार को जारी बयान में कहा गया, सितंबर में बिजली की मात्रा सालाना आधार 21 प्रतिशत बढ़कर 10,33.2 करोड़ यूनिट हो गई।

बयान के अनुसार, आईईएक्स ने सितंबर 2024 में 11,37 करोड़ यूनिट की कुल मासिक (व्यापार) मात्रा (प्रमाणपत्र सहित) हासिल की, जो सालाना आधार पर 24 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है।

अक्षय ऊर्जा प्रमाणपत्र (आरईसी) 1,03.1 करोड़ यूनिट के साथ 100 प्रतिशत बढ़ा। 25 सितंबर 2024 को कारोबारी सत्र में 110 रुपये प्रति प्रमाणपत्र पर आरईसी बाजार ने अब तक का सबसे कम मूल्य दर्ज किया था।

ये कीमतें बाध्य संस्थाओं (डिस्कॉम तथा कैप्टिव पावर उत्पादकों) को अपने नवीकरणीय खरीद दायित्वों को पूरा करने और स्वैच्छिक ग्राहकों को उनकी स्थिरता संबंधी आकांक्षाओं को पूरा करने का अवसर प्रदान करती हैं।

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments