scorecardresearch
Thursday, 30 October, 2025
होमदेशअर्थजगतआईईएक्स का दूसरी तिमाही में मुनाफा 14 प्रतिशत बढ़कर 123 करोड़ रुपये

आईईएक्स का दूसरी तिमाही में मुनाफा 14 प्रतिशत बढ़कर 123 करोड़ रुपये

Text Size:

नयी दिल्ली, 30 अक्टूबर (भाषा) इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (आईईएक्स) का वित्त वर्ष 2025-26 की जुलाई- सितंबर तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ लगभग 14 प्रतिशत बढ़कर 123.34 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को यह जानकारी दी।

पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 108.32 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 183.26 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 167.76 करोड़ रुपये थी।

कंपनी के बयान के अनुसार, वित्त वर्ष 2025- 26 की दूसरी तिमाही में आईईएक्स की बिजली (व्यापार) मात्रा 35.2 अरब यूनिट रही, जो सालाना आधार पर 16.1 प्रतिशत की वृद्धि है।

भाषा योगेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments