scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशअर्थजगतआईडीएफसी फर्स्ट बैंक के सीईओ ने कर्मचारी की मौत के बाद परिवार को पांच लाख शेयर दिए

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के सीईओ ने कर्मचारी की मौत के बाद परिवार को पांच लाख शेयर दिए

Text Size:

नयी दिल्ली, 17 मार्च (भाषा) आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) वी वैद्यनाथन ने बैंक के एक कर्मचारी की मौत के बाद उसके परिवार को मदद के रूप में अपने पास मौजूद बैंक के पांच लाख शेयर दिए हैं।

वैद्यनाथन पहले भी अपने स्टाफ के सदस्यों, प्रशिक्षकों, घरेलू सहायकों और ड्राइवर को घर खरीदने में मदद के लिए अपने शेयर उपहार के रूप में दे चुके हैं।

निजी क्षेत्र के बैंक ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को भेजी जानकारी में कहा, ‘‘बैंक के सीईओ एवं एमडी वी वैद्यनाथन ने एक करीबी कर्मचारी की मौत के बाद उसके परिवार को शिक्षा और वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने के लिए अपने हिस्से से आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के 5,00,000 इक्विटी शेयर दिए हैं।’’

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments