scorecardresearch
Saturday, 21 September, 2024
होमदेशअर्थजगतआईडीबीआई के बोर्ड ने मनोहरन को अतिरिक्त निदेशक नियुक्त करने की मंजूरी दी

आईडीबीआई के बोर्ड ने मनोहरन को अतिरिक्त निदेशक नियुक्त करने की मंजूरी दी

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 फरवरी (भाषा) आईडीबीआई बैंक के निदेशक मंडल ने टी एन मनोहरन को तत्काल प्रभाव से बैंक का अतिरिक्त निदेशक नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है।

बीएसई को भेजी सूचना में बैंक ने कहा है कि मनोहरन न तो बोर्ड के किसी अन्य निदेशक और न ही प्रबंधन स्तर के किसी महत्वपूर्ण अधिकारी से जुड़े हैं।

सूचना में कहा गया है कि आईडीबीआई के बोर्ड की 24 फरवरी को हुई बैठक में टी एन मनोहरन को अतिरिक्त निदेशक के रूप में नियुक्त करने की मंजूरी दी गई। बैंक ने कहा कि चार्टर्ड अकाउंटेंट मनोहरन के पास 38 साल का अनुभव है।

वह रिजर्व बैंक के निर्देश पर जमाकर्ताओं के हितों के संरक्षण के लिए सहारा इंडिया फाइनेंस कॉरपोरेशन में भी निदेशक रह चुके हैं। इस पद पर वह अगस्त, 2008 से अक्टूबर, 2011 तक रहे थे।

इसके अलावा मनोहरन 2015 से 2020 तक केनरा बैंक के गैर-कार्यकारी चेयरमैन रहे थे। वह नवंबर, 2020 में लक्ष्मी विलास बैंक के प्रशासक भी रहे थे और उन्होंने इसके डीबीएस बैंक के साथ विलय को बखूबी पूरा किया था।

भाषा अजय

अजय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments