scorecardresearch
Friday, 10 January, 2025
होमदेशअर्थजगतआईडीबीआई बैंक का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 53 प्रतिशत बढ़कर 578 करोड़ रुपए

आईडीबीआई बैंक का तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 53 प्रतिशत बढ़कर 578 करोड़ रुपए

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 जनवरी (भाषा) जीवन बीमा निगम (एलआईसी)-प्रवर्तित आईडीबीआई बैंक ने शुक्रवार को कहा कि दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही में उसका एकल आधार पर शुद्ध लाभ 53 प्रतिशत बढ़कर 578 करोड़ रुपये हो गया।

पिछले वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में आईडीबीआई बैंक ने 378 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभअर्जित किया था।

बैंक ने एक बयान में कहा कि हालांकि, वर्ष 2020-21 की समान अवधि के 6,003.91 करोड़ रुपये की तुलना में समीक्षाधीन तिमाही के दौरान बैंक की कुल आय घटकर 5,772.86 करोड़ रुपये रह गई।

आलोच्य तिमाही के दौरान बैंक की शुद्ध ब्याज आय 31 प्रतिशत बढ़कर 2,383 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की अवधि में 1,817 करोड़ रुपये थी।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments