scorecardresearch
Tuesday, 1 October, 2024
होमदेशअर्थजगतआईडीबीआई बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक ने एनएआरसीएल में हिस्सेदारी हासिल की

आईडीबीआई बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक ने एनएआरसीएल में हिस्सेदारी हासिल की

Text Size:

नयी दिल्ली, 11 मार्च (भाषा) आईडीबीआई बैंक और पंजाब एंड सिंध बैंक ने राष्ट्रीय संपत्ति पुनर्गठन कंपनी लिमिटेड (एनएआरसीएल) या बैड बैंक में हिस्सेदारी हासिल की है।

पंजाब एंड सिंध बैंक ने शुक्रवार को कहा कि उसने 55 करोड़ रुपये में परिसंपत्ति पुनर्गठन कंपनी एनएआरसीएल में दो प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक समझौता किया है।

बैंक ने शेयर बाजार को बताया, ‘‘पंजाब एंड सिंध बैंक ने 10 मार्च 2022 को एनएआरसीएल में निवेश के लिए राष्ट्रीय परिसंपत्ति पुनर्गठन कंपनी के साथ एक समझौता किया।’’

पंजाब एंड सिंध बैंक ने कहा कि इक्विटी निवेश किश्तों में किया जाएगा, जिसमें 28.18 करोड़ रुपये का पहला निवेश 31 मार्च 2022 तक पूरा होने की उम्मीद है।

एक अलग विज्ञप्ति में आईडीबीआई बैंक ने भी कहा कि वह एनएआरसीएल में हितधारक बन गया है और इस एवज में वह 272 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेगा।

बैंक ने कहा कि वह एनएआरसीएल के हितधारकों में से एक बन गया है। वह इक्विटी हिस्सेदारी हासिल करने के लिए 272 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेगा।

भाषा पाण्डेय प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments