scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमदेशअर्थजगतआईसीआईसीआई सिक्योरिटीज को शेयर बाजार से अपने शेयर हटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिली

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज को शेयर बाजार से अपने शेयर हटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिली

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 मार्च (भाषा) आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज को शेयर बाजार से अपने शेयर हटाने और उसके बाद मूल कंपनी आईसीआईसीआई बैंक में विलय के लिए लगभग 72 प्रतिशत शेयरधारकों से मंजूरी मिल गई है। हालांकि, ज्यादातर खुदरा निवेशकों ने इस योजना का विरोध किया है।

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि 83.8 प्रतिशत संस्थागत निवेशकों ने योजना के पक्ष में मतदान किया है, जबकि 67.8 प्रतिशत गैर-संस्थागत निवेशकों ने इसके खिलाफ मतदान किया। कुल मिलाकर, 72 प्रतिशत सार्वजनिक शेयरधारकों ने शेयर बाजार से हटने की योजना के पक्ष में मतदान किया।

ब्रोकिंग कंपनी के शेयरधारकों ने 27 मार्च को कंपनी को शेयर बाजार से अपने शेयर हटाने और इसे मूल कंपनी आईसीआईसीआई बैंक की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी बनाने के प्रस्ताव पर मतदान किया।

इस घोषणा के बाद आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का शेयर 4.2 प्रतिशत गिरकर 710 रुपये पर आ गया। बाद में नुकसान की कुछ भरपाई करते हुए यह पिछले बंद भाव से 1.63 गिरावट के साथ 729 रुपये पर बंद हुआ।

भाषा अनुराग अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments