scorecardresearch
Thursday, 15 January, 2026
होमदेशअर्थजगतआईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी का शेयर कारोबार के पहले दिन 19 प्रतिशत से अधिक चढ़ा

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी का शेयर कारोबार के पहले दिन 19 प्रतिशत से अधिक चढ़ा

Text Size:

नयी दिल्ली, 19 दिसंबर (भाषा) आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ऐसेट मैनेजमेंट लि. का शेयर शुक्रवार को 2,165 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले 19 प्रतिशत से अधिक बढ़त के साथ बंद हुआ।

शेयर बीएसई में 2,606.20 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ, जो निर्गम मूल्य के मुकाबले 20.37 प्रतिशत अधिक है।

बाद में, यह 22.95 प्रतिशत बढ़कर 2,662 रुपये हो गया। कंपनी का शेयर आखिरकार 19.47 प्रतिशत बढ़कर 2,586.70 रुपये पर बंद हुआ।

एनएसई में, शेयर निर्गम मूल्य के मुकाबले 20 प्रतिशत से ज्यादा चढ़कर 2,600 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में यह 2,585.90 रुपये पर बंद हुआ, जो निर्गम मूल्य के मुकाबले 19.44 प्रतिशत अधिक है।

कंपनी का बाजार मूल्यांकन 1,27,849.85 करोड़ रुपये रहा।

आईसीआईसीआई बैंक की इकाई आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम को मंगलवार को बोली के आखिरी दिन संस्थागत खरीदारों की भारी मांग के कारण 39.17 गुना अभिदान मिला था। कुल 10,602.65 करोड़ रुपये के इस आईपीओ का मूल्य दायरा 2,061-2,165 रुपये प्रति शेयर था।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments