scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशअर्थजगतआईसीआईसीआई प्रूडेंशियल का चालू वित्त वर्ष में नए कारोबार को दोगुना करने का लक्ष्य

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल का चालू वित्त वर्ष में नए कारोबार को दोगुना करने का लक्ष्य

Text Size:

मुंबई, 24 जुलाई (भाषा) निजी क्षेत्र की बीमा कंपनी आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ ने कहा है कि वह चालू वित्त वर्ष में अपने नए कारोबार का मूल्य 2,560 करोड़ रुपये यानी दोगुना करने के अपने लक्ष्य को पूरा की दिशा में बढ़ रही है।

कंपनी ने 2018-19 में यह लक्ष्य तय किया था जब नए कारोबार का मूल्य (वीएनबी) 1,328 करोड़ रुपये था। लक्ष्य प्राप्ति को लेकर प्रबंधन का भरोसा इस बात से मजूबत होता है कि पहली तिमाही में वीएनबी वृद्धि अनुमान से कहीं अधिक 471 करोड़ रुपये रही है। यह एक साल पहले के 358 करोड़ रुपये की तुलना में 31.7 प्रतिशत अधिक है।

कंपनी के प्रबंधन के अनुसार, पहली तिमाही में अच्छी वृद्धि के चलते अब कंपनी को अपना लक्ष्य पाने के लिए सिर्फ 22.5 प्रतिशत की वृद्धि हासिल करनी है।

बीमा कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी एन एस कन्नन ने कहा, ‘‘हम वीएनबी को 2018-19 के 1,328 करोड़ रुपये से दोगुना करके चालू वित्त वर्ष में 2,650 करोड़ रुपये करने की आकांक्षा को पूरा करने की दिशा में बढ़ रहे हैं।’’

उन्होंने बताया कि पहली तिमाही शानदार रही है क्योंकि इस दौरान कोविड के दावे घटकर महज 16 करोड़ रुपये के रह गए जो एक साल पहले 500 करोड़ रुपये के थे।

भाषा मानसी अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments