scorecardresearch
Sunday, 14 December, 2025
होमदेशअर्थजगतएमएसएमई के पांच लाख रुपये तक के दावों का 10 दिन में निपटान करेगी आईसीआईसीआई लोम्बार्ड

एमएसएमई के पांच लाख रुपये तक के दावों का 10 दिन में निपटान करेगी आईसीआईसीआई लोम्बार्ड

Text Size:

नयी दिल्ली, 27 जून (भाषा) आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी ने कहा है कि वह सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उपक्रमों (एमएसएमई) के पांच लाख रुपये तक के दावों का सर्वे पूरा होने के 10 दिन के भीतर निपटान करेगी।

अंतरराष्ट्रीय एमएसएमई दिवस (27 जून) के मौके पर कंपनी ने यह घोषणा की।

आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ने बयान में कहा कि एमएसएमई और स्टार्टअप के दावों का तेजी से निपटान करने के लिए यह अपनी तरह की पहली सेवा है।

आईसीआईसीआई लोम्बार्ड ने एमएसएमई को 31 मार्च, 2022 तक 15 लाख पॉलिसियां बेची हैं।

आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस के कार्यकारी निदेशक संजीव मंत्री ने कहा, ‘‘एमएसएमई भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ रहे हैं और हाल के दिनों में मुश्किल चुनौतियों के बीच इन्होंने जबर्दस्त जुझारू क्षमता का प्रदर्शन किया है।’’

भाषा रिया अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments