नयी दिल्ली, सात फरवरी (भाषा) आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस ने डिजिटल भुगतान और लेनदेन में साइबर धोखाधड़ी के बढ़ते खतरे के बीच एयरटेल पेमेंट्स बैंक के ग्राहकों को साइबर बीमा की पेशकश की है।
आईसीआईसीआई लोम्बार्ड का साइबर बीमा समाधान ग्राहकों को बैंकिंग, क्रेडिट या डेबिट कार्ड से संबंधित संभावित वित्तीय धोखाधड़ी के खिलाफ वित्तीय सुरक्षा प्रदान करेगा। इसमें चोरी की पहचान, फिंशिंग या ईमेल स्पूफ़िंग (धोखाधड़ी वाले ई-मेल) आदि शामिल है।
कंपनी ने सोमवार को कहा कि एयरटेल पेमेंट्स बैंक के ग्राहक एयरटेल थैंक्स ऐप का उपयोग करके मिनटों में इस साइबर बीमा पॉलिसी को खरीद सकते हैं।
आईसीआईसीआई ने एक विज्ञप्ति में कहा कि यह साइबर बीमा शून्य प्रतीक्षा अवधि के साथ आता है और उपयोगकर्ताओं को पॉलिसी अवधि के दौरान कई बार कई दावे करने की अनुमति देता है।
भाषा जतिन रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.