scorecardresearch
रविवार, 11 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतआईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड में बहुलांश हिस्सेदारी बनाए रखेगा आईसीआईसीआई बैंक

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड में बहुलांश हिस्सेदारी बनाए रखेगा आईसीआईसीआई बैंक

Text Size:

नयी दिल्ली, 12 फरवरी (भाषा) आईसीआईसीआई बैंक ने बुधवार को कहा कि वह आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी (एएमसी) में बहुलांश हिस्सेदारी बनाए रखेगा। हालांकि, बैंक ने कहा कि उसके संयुक्त उद्यम साझेदार ने आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी में अपनी हिस्सेदारी को सूचीबद्ध करने और आंशिक रूप से विनिवेश करने की योजना बनाई है।

आईसीआईसीआई बैंक की आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि शेष 49 प्रतिशत हिस्सेदारी उसके संयुक्त उद्यम साझेदार ब्रिटेन स्थित प्रूडेंशियल पीएलसी के पास है।

आईसीआईसीआई बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, “हम अपने संयुक्त उद्यम साझेदार प्रूडेंशियल पीएलसी की आज की गई घोषणा पर ध्यान दे रहे हैं, जिसमें आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी में अपनी हिस्सेदारी की संभावित सूचीबद्धता और आंशिक विनिवेश के संबंध में बाजार की स्थितियों, अपेक्षित अनुमोदन और अन्य विचारों के अधीन है।”

बैंक ने कहा कि वह आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी में अपनी बहुलांश हिस्सेदारी बरकरार रखना चाहता है, ताकि दीर्घकालिक प्रतिबद्धता सुनिश्चित हो सके।

प्रूडेंशियल पीएलसी ने घोषणा की है कि वह आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड की संभावित सूचीबद्धता का मूल्यांकन कर रही है, जिसमें उसके शेयरों का आंशिक विनिवेश शामिल है।

प्रूडेंशियल पीएलसी ने एक घोषणा में कहा कि, ऐसा इरादा है कि इस तरह के विनिवेश के पूरा होने के बाद, शुद्ध आय शेयरधारकों को वापस कर दी जाएगी।

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड का शुद्ध लाभ पिछले वित्त वर्ष (2023-24) में 1,815 करोड़ रुपये रहा, जबकि वित्त वर्ष 2022-23 में यह 1,508 करोड़ रुपये था।

भाषा अनुराग रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments