बेंगलुरु, 31 अक्टूबर (भाषा) इंडिया सेल्युलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन (आईसीईए) और ग्लोबल सेमीकंडक्टर अलायंस (जीएसए) ने शुक्रवार को एक रणनीतिक सहयोग की घोषणा की। इसका उद्देश्य वैश्विक सेमीकंडक्टर मूल्य शृंखला में भारत के एकीकरण में तेजी लाना है।
आईसीईए और जीएसए द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित ‘इंडिया सेमीकंडक्टर लीडरशिप राउंडटेबल’ के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा की गई।
आईसीईए के चेयरमैन पंकज मोहिंद्रू ने कहा कि भारत की सेमीकंडक्टर यात्रा एक बदलाव के मोड़ पर है। सही नीतिगत ढांचे और वैश्विक साझेदारी के साथ देश एक आत्मनिर्भर एवं वैश्विक रूप से प्रतिस्पर्धी परिवेश की नींव रख रहा है।
आईसीईए ने एक बयान में कहा कि इस साझेदारी के तहत आईसीईए और जीएसए 2026 में ‘इंडिया सेमीकंडक्टर लीडरशिप समिट’ की सह-मेजबानी करेंगे। यह भारत की उभरती निर्माण और पैकेजिंग इकाइयों के साथ जुड़ने के लिए वैश्विक कंपनियों एवं प्रौद्योगिकी क्षेत्र के दिग्गजों को एक साथ लाएगा।
जीएसए की मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) जोडी शेल्टन ने कहा कि आईसीईए और इंडिया सेमीकंडक्टर मिशन (आईएसएम) के साथ साझेदारी भारत के गतिशील नवाचार को वैश्विक सेमीकंडक्टर परिवेश से जोड़ने की साझा प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव और ईएसएम के सीईओ अमितेश कुमार सिन्हा ने कहा कि आईसीईए-जीएसए सहयोग समयानुकूल एवं रणनीतिक दोनों है।
भाषा निहारिका प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
