कोलकाता, 17 फरवरी (भाषा) आईसीएआई के नवनियुक्त अध्यक्ष देवाशीष मित्रा ने कहा कि चार्टर्ड एकाउंटेंट की शीर्ष संस्था लेखांकन में ब्लॉकचेन तकनीक के इस्तेमाल की संभावनाएं तलाशेगी।
मित्रा ने कहा कि भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट संस्थान (आईसीएआई) का मुख्य जोर प्रौद्योगिकी पर होगा, क्योंकि इससे नए अवसर पैदा होंगे।
उन्होंने कहा, ‘कृत्रिम मेधा और ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी जैसी उभरती प्रौद्योगिकियों पर जोर होगा। हम यह पता लगाएंगे कि लेखांकन में ब्लॉकचेन का उपयोग कैसे किया जा सकता है।’
मित्रा ने कहा कि कुछ श्रेणियों की संस्थाओं के लिए एक समकक्ष समीक्षा तंत्र को अनिवार्य करने के आईसीएआई के फैसले से लेखांकन की गुणवत्ता को बढ़ाने में मदद मिलेगी।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.