नयी दिल्ली, सात नवंबर (भाषा) चार्टर्ड अकाउंटेंट के शीर्ष निकाय भारतीय सनदी लेखाकर संस्थान (आईसीएआई) ने भारतीय सेना के साथ तत्काल यूडीआईएन सत्यापन के लिए समझौता किया है।
इसके तहत सेना खरीद संगठन (एपीओ) की विक्रेता पंजीकरण प्रक्रिया में एक एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस के जरिये तत्काल यूडीआईएन सत्यापन में मदद की जाएगी।
संस्थान ने अपने सदस्यों को दस्तावेजों के सत्यापन और प्रमाणन की सुविधा देने के लिए विशिष्ट दस्तावेज पहचान संख्या (यूडीआईएन) प्रणाली विकसित की है।
शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा गया कि संस्थान ने यूडीआईएन के तत्काल सत्यापन की सुविधा के लिए भारतीय सेना के आपूर्ति एवं परिवहन महानिदेशालय (डीजीएसटी), सेना क्रय संगठन (एपीओ) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।
भाषा पाण्डेय रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
