scorecardresearch
शुक्रवार, 2 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतआईबीएम, टीसीएस ने आंध्र प्रदेश सरकार के साथ क्वांटम कंप्यूटर लगाने के लिए की साझेदारी

आईबीएम, टीसीएस ने आंध्र प्रदेश सरकार के साथ क्वांटम कंप्यूटर लगाने के लिए की साझेदारी

Text Size:

नयी दिल्ली, दो मई (भाषा) आईबीएम और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने अमरावती के क्वांटम वैली टेक पार्क में भारत का सबसे बड़ा क्वांटम कंप्यूटर लगाने के लिए आंध्र प्रदेश सरकार के साथ हाथ मिलाया है।

इस पहल का उद्देश्य व्यावहारिक उद्योग समस्याओं को सुलझाने में क्वांटम लाभ में सक्षम अनुप्रयोगों का पता लगाना है जो वर्तमान कंप्यूटिंग प्रणाली की पहुंच से परे हैं।

देश का पहला क्वांटम वैली टेक पार्क आईबीएम क्वांटम सिस्टम टू इंस्टॉलेशन द्वारा संचालित किया जाएगा।

कंपनी बयान के अनुसार, टीसीएस भारतीय उद्योगों तथा शैक्षणिक संस्थानों की सहायता के लिए एल्गोरिदम और एप्लिकेशन बनाने में सहायता करेगी।

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने इस पहल के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि क्वांटम वैली टेक्नोलॉजी पार्क यह दर्शाता है कि कैसे भारत का उद्योग तथा शिक्षा जगत क्वांटम क्षेत्र में भारत को वैश्विक केंद्र बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठा सकेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘ हमारा राष्ट्रीय क्वांटम मिशन, भारत को क्वांटम उद्योग में एक वैश्विक केंद्र बनाना है। नवाचार तथा रोजगार सृजन का एक सच्चा केंद्र, जिसके पास हमारे देश तथा दुनिया की कुछ सबसे महत्वपूर्ण और जटिल चुनौतियों को हल करने में सक्षम प्रौद्योगिकी तक पहुंच हो।’’

क्वांटम वैली टेक पार्क के सदस्यों को आईबीएम के क्लाउड-आधारित क्वांटम कंप्यूटरों तक पहुंच बनाने के लिए टीसीएस के साथ काम करने का अवसर मिलेगा।

भाषा निहारिका रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments