scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशअर्थजगतएचजेडएल राजस्थान में सोने के ब्लॉक के लिए पसंदीदा बोलीदाता के रूप में उभरी

एचजेडएल राजस्थान में सोने के ब्लॉक के लिए पसंदीदा बोलीदाता के रूप में उभरी

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 नवंबर (भाषा) हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (एचजेडएल) ने शुक्रवार को कहा कि वह राजस्थान में एक सोने की खान के लिए पसंदीदा बोलीदाता के रूप में उभरी है। इससे कंपनी को अपने धातु पोर्टफोलियो का विस्तार करने में मदद मिलेगी।

कंपनी ने बयान में कहा कि 13 नवंबर को आयोजित राजस्थान सरकार की नीलामी के तहत उसने राज्य में एक सोने के खनन ब्लॉक के लिए समग्र लाइसेंस हासिल किया है।

राजस्थान के खान और भूविज्ञान विभाग ने 15 नवंबर, 2024 की अधिसूचना में बताया कि कंपनी को दुगोचा स्वर्ण ब्लॉक के लिए पसंदीदा बोलीदाता घोषित किया गया है।

एचजेडएल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अरुण मिश्रा ने कहा, ‘‘दुगोचा स्वर्ण ब्लॉक को हासिल करना विविध खनिज संसाधनों का दोहन करने के लिए रणनीतिक खनिज खोज में हमारी कुशलता का प्रमाण है।’’

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments